


(प्रेस वार्ता में पहाड़ी आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा उत्तराखंड में स्वच्छ छवि के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को दिया समर्थन ताकि बाद जीतने के जनता के अनुरूप कार्य हों न कि घर बैठ कर कमाएं नोट)









त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ प्रत्याशियों से पहाड़ी आर्मी को उम्मीद कहा यदि कार्य न करें तो पहाड़ी आर्मी इनका करेगी फिर विरोध
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हर रोज नया मोड सामने आ रहा है कहीं भाजपा के पूर्व नेता अपने ही समकक्ष नेता के सामने समर में खड़े हो गए तो कहीं कांग्रेश से ताल्लुक रखने वाले पूर्व समर्पित सदस्य मैदान में उतर गए ।
वहीं पहाड़ी आर्मी भी इस समर में कुछ ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्य को अपना समर्थन दे अपील कर रही है कि अपने उत्तराखंड को बचाने का विकल्प ग्राम सभा से शुरू कर रहे हैं ।
यदि बात जीतने के हमारे विचारों के अनुरूप विकास ,नशे का विरोध, सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य पर इन प्रत्याशियों ने नहीं किया कार्य हम इनका विरोध भी करेंगे ।
पहाड़ी आर्मी ने इन्हें समर्थन दे आम जनता से मीडिया के द्धारा संदेश दिया कि विचारों से इन्हें पहाड़ी आर्मी ने समर्थन दिया ।
और इनके साथ पूर्ण सहयोग करने का वादा किया है यदि कार्य नही हुए पूर्व की भांति धन कमाना ही रहा उद्देश्य तो विरोध से लेकर कठघरे में हमारा पहाड़ी आर्मी संगठन इन्हें खड़ा करेगी ।
पहाड़ी आर्मी संगठन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नैनीताल जिले में कुछ प्रत्याशियों को दिया अपना समर्थन।
(प्रेस वार्ता में भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा उत्तराखंड में स्वच्छ छवि के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को दिया समर्थन ताकि बाद जीतने के जनता के अनुरूप कार्य हों न कि घर बैठ कर कमाएं नोट)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ प्रत्याशियों से पहाड़ी आर्मी को उम्मीद कहा यदि कार्य न करें तो पहाड़ी आर्मी इनका करेगी फिर विरोध
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हर रोज नया मोड सामने आ रहा है कहीं भाजपा के पूर्व नेता अपने ही समकक्ष नेता के सामने समर में खड़े हो गए तो कहीं कांग्रेश से ताल्लुक रखने वाले पूर्व समर्पित सदस्य मैदान में उतर गए ।
वहीं पहाड़ी आर्मी भी इस समर में कुछ ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्य को अपना समर्थन दे अपील कर रही है कि अपने उत्तराखंड को बचाने का विकल्प ग्राम सभा से शुरू कर रहे हैं यदि बात जितने के हमारे विचारों के अनुरूप विकास नशे का विरोध सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य पर इन प्रत्याशियों ने नहीं किया कार्य हम इनका विरोध भी करेंगे पहाड़ी आर्मी ने इन्हें समर्थन दे आम जनता से मीडिया के द्धारा संदेश दिया कि विचारों से इन्हें पहाड़ी आर्मी ने समर्थन दिया ।
और इनके साथ पूर्ण सहयोग करने का वादा किया है यदि कार्य नही हुए पूर्व।
और आम जन मानस इनसे पूछेगा सवाल।
पहाड़ी आर्मी ने नैनीताल जिले में बेतालघाट ब्लॉक के सीट नंबर दस चापड़ से एडवोकेट नवीन तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को रामाडी आनसिंह पनियाली से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपा पांडे पत्नी सुनील पांडे उर्फ टुन्नु ग्राम प्रधान पद से बागेश्वर कपकोट वैसानी ग्राम से देवेंद्र गड़िया जो निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिए गए व हल्द्वानी हिम्मतपुर बैजनाथ सीट से ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह सूर्या को क्षेत्र पंचायत सदस्य में बागेश्वर कपकोट वैसानी सीट से तारा बेलवाल को अपना समर्थन दिया है।
इन सभी प्रत्याशियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमारे क्षेत्र की अनदेखी और विकास की अनदेखी,नशे के चलन व असमाजिक तत्वों का हावी होने के कारण, खनन में धांधली नियम अनुसार कार्य न होने के कारण हम इस समर में खड़े हो गए हैं ।
पहाड़ी आर्मी संगठन ने इन्हीं सब विचारों पर हमें समर्थन दिया है ।
आप जनता के आशीर्वाद से अगर हम जीत कर आ गए तो हर वह कार्य करेंगे जो हमारे कार्य क्षेत्र में आता है सभी प्रत्याशियों ने खुले आम बिकने वाली अवैध शराब, खनन में मनमानी, मेडिकल स्टोर से बिकने वाली नशीली दवाएं जो प्रतिबंधित है युवाओं को बेचने व युवाओं द्वारा नशे के लिए प्रयोग करने, बिजली सड़क पानी स्वास्थ्य की सुविधा ठीक करने, साप्ताहिक बाजार में बिजली शौचालय पानी आदि देने की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि यह कार्य बाद जीतने के हमारी प्राथमिकता होगी।
पहाड़ी आर्मी संगठन से जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल कोषाध्यक्ष विनोद शाही, जिला महामंत्री राजेंद्र कांडपाल , नगर अध्यक्ष भुवन पांडे फौजी कमलेश खंडूरी मीडिया प्रभारी, कैलाश डालाकोटी जिला समिति सदस्य भगवान सिंह राणा आदि शामिल रहे ।
वहीं प्रत्याशियों के समर्थन में पूजा रावत, पुष्पा भंडारी, राजेंद्र भट्ट, पुष्कर धानिक, पदमा देवी अम्मा, कमलेश, प्रत्याशी दीपा पांडे के पति सुनील पांडे उर्फ टुन्नु मौजूद रहे।
पहाड़ी आर्मी संगठन ने समर्थन विकास नशे के विरोध सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य आदि की मांगे पूर्ण व कार्य करने की बात व विचार पर इन प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है।
