

(एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने वाली उमा धपोला निगल्टिया पत्नी पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भाजपा लाखन सिंह निगल्टिया दुःखी रामडी आनसिंह पनियाली से क्षेत्र की दुर्दशा नशे के चलन और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से अजीज आकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष की इस क्षेत्र की अनदेखी पर बन कर आई जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी और मांगा जनता से आशीर्वाद कहा मुझे मीडिया का सम्मान सर्वोपरि)









(योगेश पांडे)
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं प्रत्याशी महिला होने व हर समस्या का निदान करने की क्षमता रखने वाली महिला अधिकांश हैं ।और सभी सुशिक्षित भी पोस्ट ग्रेजुएट हैं और खेती किसानी से लेकर आम जन मानस की समस्या को जानती है। उन्हीं से एक हैं उमा धपोला निगल्टिया जो स्वच्छ और बेदाग परिवार से रखती हैं ताल्लुक। उन्होंने फिर आज कहा कि जो धनबल और बाहुबल से जीत कर अभी तक आए और कार्य नहीं किया उन्हें मेरी क्षेत्र रामडी आनसिंह पनियाली सीट की जनता जवाब देगी।
अगर इन्होंने मेरे सर पर मतदान कर आशीर्वाद दे दिया तो 24*7 मैं तत्पर रहूंगी इस क्षेत्र के हर जन मानस की समस्या के निदान को जो मेरे कार्य क्षेत्र में संविधान द्वारा लागू किए गए हैं।और यह भी कहा कि यदि जनता जनार्दन सब जानती है तो फिर अपने अधिकार मतदान का पूर्ण उपयोग कर अच्छा प्रत्याशि जो जमीन से लेकर हर समस्या को जानता हो उसे आगे आना लाना आपका कर्तव्य और योग्य प्रत्याशियों के लिए आशीर्वाद होगा। हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक पेज के संपादक योगेश पांडे के माध्यम से और समस्त मीडिया सोशल मीडिया के द्वारा मेरी बात जन जन तक पहुंचाई जा रही है उसके लिए सभी मीडिया सोशल मीडिया का आभार।उमा धपोला निगल्टिया को मीडिया सोशल मीडिया पर पूर्ण विश्वाश है कि वह सत्य सामने लाते हैं।
