


**अब नाम नहीं चिन्ह है पहचान, मत आपका अधिकार मतदान अवश्य करें**(हाथों हाथ बिक गए चुनाव चिन्ह)









(योगेश पांडे)
रामनगर/भीमताल/हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन हुआ। अब नाम से नहीं इन निशानों से प्रत्याशियों की पहचान होगी। चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार तेज कर दिया है। अब तक बिना चिन्ह के दावेदार चुनाव चिन्ह लेकर घर घर प्रचार कर रहे हैं। हल्द्वानी ब्लॉक काउंटर में सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। यहां छः काउंटर बनाए गए थे। प्रधान पद में 176 प्रत्याशियों, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद में 134 और वार्ड सदस्य में 560 पदों के लिए सोलह प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी दिनेश सिंह रावत ने बताया कि 28 जुलाई को मतदान होगा 27 जुलाई को 197 पोलिंग पार्टियां मतदान केन्दों के लिए रवाना होंगी। रामनगर की सहायक चुनाव अधिकारी प्रिया सैनी ने बताया कि शुक्रवार को 768 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।हिंदी वर्णमाला के आधार पर हुआ चुनाव चिन्हों का आवंटन। मतदाता को मत डालने में असुविधा न हो इसके लिए अलग अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं ।क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव चिन्ह में पहले नंबर पर अनार, दूसरे में अंगूठी, तीसरे में ईंट, चौथे में कटहल, पांचवें में कढ़ाई छठे नंबर पर कांच का गिलास है। प्रधान के लिए पहले नंबर पर अनाज की बालियां, दूसरे में अनानास तीसरे में आइस्क्रीम, चौथे में इमली और पांचवें में कार छठे में किताब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। भीमताल निर्विरोध प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिले प्रमाण पत्र।
