



**हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल की खबर का असर **









(मंडलायुक्त के आदेश का सख्ती से होगा पालन नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा)
(योगेश पांडे) कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रतिदिन होने वाले गोवंश, आवारा कुत्तों के काटने, घोड़ा खच्चर से टकराने के बाद दुर्घटना होने की खबर से सख्त आदेश दिया कि नगर निगम और पशुपालन विभाग आवारा पशुओं को सड़क पर छोड़ने वालों को चिन्हित कर दंडात्मक करवाई के साथ जुर्माना भी वसूल करे। कमिश्नर दीपक रावत के आदेश के बाद नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि सख्ती से पालन होगा मंडलायुक्त के आदेश का। अब आवारा पशुओं को छोड़ने वालों पर होगी कारवाई और जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने निगम कर्मचारियों को आदेश दिया का निर्देश का सख्ती से पालन हो। नगर निगम के महापौर गजराज सिंह ने कहा कि अगस्त में तैयार हो जाएगी दो हजार पशुओं की क्षमता वाली गौशाला। उन्होंने कहा कि लावारिश गौवंश घोड़े खच्चरों को उठाने का अभियान चलाया जाएगा ताकि शहर को लावारिश पशुओं से मुक्त किया जा सके। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में नई गौशाला बनने के लिए डीपीआर को बना कर शासन को भेजा जाएगा ताकि धनराशि अवमुक्त हो सकें

