



(मंगलवार रात से थम गया शोर प्रचार का डोर टू डोर कर रहे हैं प्रचार, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में पुलिस आबकारी के संयुक्त अभियान में अब तक 15,67,77,096 रुपए की शराब मादक पदार्थ और नकदी पकड़ी गई)









(योगेश पांडे)
देहरादून त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 497 पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना की गई। इसके साथ ही प्रथम चरण के चुनाव का शोर भी थम गया द्वितीय चरण वालों का शोर जारी। कल गुरुवार 24 जुलाई को होगा प्रथम चरण का चुनाव । राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि सोमवार को आठ पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। मंगलवार को 497 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई आज बुधवार को शेष 5318 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य कल मतपेटियों में बंद हो जाएगा। प्रथम चरण का चुनाव कल गुरुवार 24 जुलाई को होगा जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 2247 ग्राम प्रधान के 9731 क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4980 जिला पंचायत सदस्य के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा। गोयल ने बताया कि सभी प्रेषक भी क्षेत्र में पहुंच गए हैं कल मंगलवार से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त कारवाई में अब तक 15,67,77,096 मूल्य की शराब मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई है।

