


हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां पड़ोसी सहेली के घर खेलने गई 11 वर्षीय बालिका को उसकी ही सहेली के पिता ने खिलौनों का प्रलोभन देकर कमरे में बंद कर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसे बालकनी से फेंकने की धमकी दी गई।









पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही बाल संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपित प्रकाश केशव घटना के बाद अपने परिवार सहित फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
योग शिक्षक की बेटी के साथ हुई शर्मनाक घटना
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता योग शिक्षक हैं और माता ऑनलाइन शिक्षण कार्य में व्यस्त थीं। इसी बीच उनकी बेटी अपने ही फ्लैट की पड़ोसी सहेली के घर खेलने गई थी। वहां सहेली के पिता प्रकाश केशव ने बालिका को खिलौने दिलाने के बहाने एक अन्य कमरे में बुलाया और वहां बंद करके अश्लील हरकत की।
धमकी देकर किया डराने का प्रयास
बालिका के विरोध करने पर प्रकाश ने उसे चुप कराने के लिए बालकनी से नीचे फेंकने की धमकी दी। डर और आक्रोश के साथ घर लौटी बच्ची ने अपने परिजनों को यह आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर संबंधित थाना पहुंचे और तहरीर दी।
