

(बच्चे का सिर कलाई कहां है चप्पल बरामद होने से पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में शव भी बरामद हो गया)










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में हुई बच्चे की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर दिया। सभी के जुबान पर एक ही सवाल है आखिर क्यों हत्यारे ने बच्चे को इतनी दर्दनाक मौत दी सभी स्तब्ध हैं इस घटना से और जनता में रोष भी है। पहले पुलिस से लेकर ग्रामीणों को भी यह विश्वास था कि बच्चा कहीं घूमने चला गया होगा वापस आ जाएगा। उसके चाचा नानक चंद से उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए पचास रुपए भी दिए थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में बच्चे के पीछे घात लगाकर चलते युवक को देख पुलिस का माथा ठनका। सोमवार रात पुलिस इस युवक के घर पहुंच गई घर के बाहर बच्चे की चप्पल बरामद होने से पुलिस का शक पक्का हो गया। पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड भी था लेकिन झाड़ियां अधिक होने से कुत्ते को नहीं घुमाया जा सका। मंगलवार को पुलिस दुबारा जांच के लिए गई तो घर से चंद कदम दूर बच्चे का जमीन में दफ़न शव बरामद हो गया। बच्चे के सिर और कलाई गायब थी। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि यह संदिग्ध परिवार लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। इनके घर में खरगोश और कछुआ भी पाल रखा है। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है पूछताछ जारी है । पुलिस ने बताया कि बच्चे का सिर और कलाई न मिलने से कल शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका क्योंकि पोस्टमार्टम के लिए अंगों का मिलना जरूरी है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध कुछ बोलने को तैयार नहीं है। शक है कि बच्चे का सिर और कलाई गौला में तो नहीं बहा दी। एस पी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सीसीटीवी में संदिग्ध युवक दिखने से पुलिस ने उससे पूछताछ की बच्चे का शव भी इसके घर के बाहर जमीन के अंदर से बरामद हुआ है। संदिग्ध परिवार से पूछताछ जारी है जल्द ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
