


(प्रशासन की खुली पोल नालियां चोक होने से गंदगी भी सड़कों पर बही)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी सोमवार को हल्द्वानी सहित कई क्षेत्रों में तीन घंटा मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश के कारण हुए जलभराव से प्रशासन के जलभराव के बयान को भी तैरते देखा गया। बारिश के चलते रकसिया नाला भी अपने चरम सीमा पर है। जलभराव के कारण सबसे बड़ी मुसीबत राहगीरों को हुई घर से निकले चमाचम कपड़े पहन कर नौकरी को और सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती कार बाइक स्कूटी सवारों ने सड़क की गन्दगी उन पर डाल दी। सोमवार दोपहर दो बजे से लेकर पांच बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे जगह जगह जलभराव हो गया। तिकोनिया,राजरानी बिहार, नैनीताल रोड, कुसुमखेड़ा,लाल डांट, चीनपुर, ब्लॉक आदि जगहों सड़कों पर पानी आने से जाम की स्थिति भी बनी रही। बारिश के कारण पहले से ही चोक नालियों की गंदगी और कूड़ा भी सड़कों पर बहने लगा। सूचना देने पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच नालियों को खुलवाया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह एसडीएम राहुल शाह ने रकसिया नाले सहित कई जगह भ्रमण कर स्थिति को देखा और मौके पर ही व्यवस्था ठीक भी करवाई। आज मंगलवार को भी सुबह आठ बजे से सवा आठ बजे तक बारिश हुई। आज भी अलर्ट घोषित है स्कूलों की छुट्टी की गई है।
