



(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर जाना हाल छः माह का मुफ्त राशन एवं आपदा पीड़ित परिवारों को पांच पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा भी की)









(योगेश पांडे)
उत्तरकाशी/ धराली में आई आपदा प्रकृति का कहर के लिए राज्य सरकार और सरकारी मशीनरी ने काफी प्रयास किए हैं। धराली से हर्षिल के लिए सड़क निर्माण भी प्रारंभ हो गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दूरसंचार सेवा व बिजली भी बहाल हो गई है। गंगोत्री हाइवे पर गंगवानी में बीआरओ ने बेली ब्रिज भी तैयार कर लिया है, जिसकी आज रविवार को खुलने की संभावना है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रत्येक आपदा पीड़ित परिवार को छः माह का राशन मुफ्त देने व पीड़ित को पांच पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा भी की है। पांच अगस्त मंगलवार को आई आपदा से भवनों व मलवे के नीचे दबे लोगों को उपकरणों व डॉग स्क्वॉड की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। लापता लोगों की तलाश भी जारी है। शाम तक 499 तीर्थ यात्रियों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जिनमें से 296 को मातली हैलीपैड और 153 को चिंयानौला हवाई पट्टी लाया गया है। अब तक कुल 1126 लोगों को निकला जा चुका है। प्रभावितों को निकालने का कार्य आज रविवार तक पूर्ण होने की संभावना है। हालांकि हादसे में सेना के नौ जवानों सहित 19 लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
