

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(प्रदेश में चार जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध 11 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने गए अब आठ जिलों में है मुकाबला)
(योगेश पांडे)
देहरादून त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतिम परीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ब्लॉक प्रमुख ज्येष्ठ व कनिष्क की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11 अगस्त सोमवार को नामांकन के बाद देर शाम तक पत्रों की जांच प्रकिया चली। आज 12 अगस्त मंगलवार को दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्र की जांच के बाद चार जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 में से 11 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध घोषित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष में उत्तरकाशी से रमेश सिंह चौहान, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, चम्पावत से आनंद सिंह अधिकारी उधम सिंह नगर से अजय मौर्य निर्विरोध चुने गए यह चारों सीट भाजपा की झोली में गई। इसी प्रकार 89 में से 11 ब्लॉक प्रमुख भी भाजपा समर्थित बने। अब सबकी नजरों में आई नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा की दीपा के सामने कांग्रेस से पुष्पा नेगी मैदान में है। इस सीट को इसलिए भी हॉट कहा जा रहा है कि एक भाजपा के पूर्व से बनते आ रहे विधायक व एक सांसद की भी प्रतिष्ठा जुड़ी है। और जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को भाजपा से बगावत कर बने प्रत्याशी ने ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया। इस बार भाजपा की ओर से पूर्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष की पत्नी मैदान में है और जनता के अनुसार अपने क्षेत्र में जिला पंचायत ने कोई कार्य किया ही नहीं। तो इस सीट पर ऊंट की करवट देखनी पड़ेगी वो किस तरफ बैठता है। मतदान 14 अगस्त को होगा और इसी दिन परिणाम भी आएंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
