

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(तुलसी नगर के लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत पूर्व में भी एक छात्र पर हमला कर घायल कर चुका है कुत्ता)
(योगेश पांडे) हल्द्वानी/ नैनीताल रोड स्थित तुलसी नगर कालोनी में पिटबुल नस्ल का कुत्ता लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इस नस्ल के कुत्ते ने एक व्यक्ति की अंगुली चबा डाली। एक वर्ष पूर्व इसी कुत्ते ने एक नाबालिक छात्र पर हमला कर घायल कर दिया था। उस समय तो किसी ने शिकायत नहीं की लेकिन इस मामले में लोगों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से शिकायत की। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा इस कुत्ते को घर से उठा लाओ। फिलहाल इस पिटबुल नस्ल के कुत्ते को एनिमल बर्थ कंट्रोल में रखा गया है। कुत्तों से जुड़ी निजी संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि कुत्ते के मालिक को सोमवार को नगर निगम कार्यालय बुलाकर फटकार लगाई गई रजिस्ट्रेशन न कराने व वैक्सीन न लगाने पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी l नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अन्य जगहों पर भी पिटकुल नस्ल के कुत्ते हमला कर चुके हैं। इन्हें पालने पर प्रतिबंध लग चुका है। तुलसी नगर ने यह कुत्ता प्रतिबंध लगाने से पूर्व से पल रहा था । इसके मालिक ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है न ही कुत्ते को वैक्सीन लगवाई है। इसके लिए कानूनी करवाई की जाएगी। प्रयास रहेगा कि हमले से घायल अन्य लोगों से भी संपर्क किया जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
