

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अस्पताल में चिकित्सक नर्सिंग सहित 120 पद हैं रिक्त)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी की रीढ़ की हड्डी सो बन सिंह बेस अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से खुद बीमार हो रहा है। कुमाऊं भर के लोग इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं। यहां प्रतिदिन 1500 मरीजों की ओपीडी होती है। ऐसे में स्टॉफ की कमी से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के 44 पदों में से 24 पद रिक्त हैं ,इस कारण मरीज को लाने ले जाने का कार्य व्हील चेयर में परिजनों को ही करना पड़ता है। इसी प्रकार अस्पताल में चिकित्सक नर्स सहित 120 स्टॉफ के पद रिक्त हैं। अस्पताल में डॉक्टरों के 59 पद स्वीकृत हैं लेकिन 36 पद पर ही चिकित्सक कार्यरत हैं 23 पद खाली पड़े हैं। अस्पताल में सबसे ज्यादा कमी स्त्री एवं प्रसूति विभाग और आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों की है। नर्सिंग अधिकारी के सौ पद स्वीकृत हैं लेकिन 61 पदों पर ही तैनाती है। उस पर भी डॉक्टरों की ड्यूटी वीआईपी कार्यक्रम से लेकर स्वास्थ्य शिविर में लगा दी जाती है। अभी पंचायत चुनाव में भी अस्पताल के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। इस कारण अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रहीं हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
