

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अब गौला नदी बहा ले गई सड़क)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी लापरवाही कहे या कार्य न करने की इच्छा शासन प्रशासन के सोते रहने से एक वर्ष पूर्व गौला नदी के कटाव के कारण चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास टूट गई थी लेकिन जिम्मेदार लोग सोते रहे । किसी ने एक वर्ष तक इसे बनाने की सुध नहीं ली। अब इस बरसात के मौसम में गौला नदी के कटाव से सड़क नदी में समा गई। सड़क टूटने की वजह से चोरगलिया रोड पर ग़ौलापुल तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। इस मार्ग से आवागमन बंद होने के कारण ग्रामीणों, व्यापारियों, छात्र छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशान कृषक हैं। गौलापार चोरगलिया काठगोदाम से आने जाने वाले वाहन गौलापुल से शनिवाजर या बरेली रोड होते हुए निकल रहे हैं। कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल टूटी सड़क से भी यात्रा कर रहे हैं। दूरी बढ़ने के कारण लोगों को किराए बढ़ने की मार भी झेलनी पड़ रही है। अब सड़क की स्थिति को देखते हुए फिलहाल इसके बनने की कोई उम्मीद नहीं है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
