

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(हत्यारोपी ने पाटल से मासूम अमित का गला काटा गले पर वार करते वक्त गलती से कट गई कलाई)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ गौलापार पश्चिमी खेड़ा में दस वर्षीय अमित मौर्य की हत्या में प्रयुक्त हथियार का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी निखिल की निशानदेही पर गेहूं के ड्रम से हत्या में प्रयुक्त पाटल मंगलवार को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी ने अमित का गला काटते वक्त गलती से कलाई कट जाने की बात कबूली है। पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हत्यारोपी निखिल जोशी को सोमवार को दो दिन की रिमांड पर लिया था मंगलवार को उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस से बचने के लिए उसने हथियार गेहूं के ड्रम में छिपा दिया था। सीबीआई जांच की मांग पर बैठा मृतक अमित का परिवार। मृतक अमित मौर्य के पिता खूबकरण मौर्य का कहना है उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। इसलिए वह उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग के लिए सोमवार से बुद्ध पार्क में अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे हैं। अमित के पिता का कहना है निखिल जोशी का परिवार धनवान है और वह गरीब इसलिए पुलिस ने केवल निखिल को ही हत्यारोपी बनाया है जबकि इस हत्या में निखिल जोशी का पूरा परिवार शामिल है। उन्होंने कहा जब तक सीबीआई जांच नहीं कराई जाएगी वह धरने पर बैठे रहेंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
