

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(दावा पुलिस का किसी आरोपित की तलाश के लिए की चैकिंग)
**चर्चा यह कि बेतालघाट ब्लॉक के 22 कांग्रेस समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य ठहरे थे होटल रिया पैलेस में**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी । इस बरसात में पुलिस ने कल रात दो बार नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल में छापा मारकर चर्चाओं का बाजार हल्द्वानी से देहरादून तक गर्म कर दिया। आज होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ज्येष्ठ, कनिष्क के मतदान के लिए पहले से सियासी सरगर्मियां शुरू हो रही थी। इस पर पुलिस टीम का होटल रिया पैलेस में दो बार छापा मारने से और ज्यादा चर्चाएं दौड़ पड़ी। पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी आरोपित के गैर जमानती वारंट जारी होने पर तलाशी ली गई होटल की। पुलिस ने होटल में कमरों की तलाशी के साथ सीसीटीवी भी खंगाले। लेकिन दोनों बार पुलिस खाली हाथ ही लौटी। कुसुमखेड़ा गैस गोदाम रोड छढ़ायल स्थित रिया पैलेस होटल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का है और इसे शशांक बंसल ने लीज पर लिया है। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि बेतालघाट ब्लॉक के 22 कांग्रेस समर्थित बीडीसी मेंबर इस होटल में ठहरे थे
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
