

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(फेस स्कैन न होने पर नहीं दिया जा रहा है राशन)
हल्द्वानी। शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब (टी एच आर) राशन बांटना शुरू हो गया है। पिछले माह जुलाई में एडवांस राशन न होने के कारण इस माह राशन बांटा जा रहा है। इस दौरान राशन लेने वालों का फेस स्कैन होने के बाद ही आंगनबाड़ी कार्यकता राशन दे रही हैं। इस प्रकार राशन बांटने का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना है जिससे राशन पात्र लाभार्थी को ही मिले। इस राशन में बाल भोग, हलवा मिक्स, पौष्टिक नमकीन, दलिया मिक्स और सत्तू दिया जा रहा है। सीडीपीओ शहर किरण जोशी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में टी एच आर बंटना शुरू हो गया है। इस दौरान केवल उन्हीं लोगों को राशन दिया जा रहा है जो एफ आर एस में पंजीकृत हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
