

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
देहरादून: उत्तरकाशी जिले के हर्सिल थाना क्षेत्र के धराली में बादल फटने की घटना के बीच मगलहिया के तीन मजदूर सुरक्षित अपने घर लौट आए हैं। सरगटिया पंचायत के मगलहिया निवासी राहुल कुमार मुखिया, मुन्ना मुखिया और रवि कुमार सोमवार देर रात घर पहुंचे। उनके लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली। बता दें कि घर वालों ने तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया था।
हादसे से पहले पहुंचे थे गंगोत्री
वापस लौटे मजदूरों ने बताया कि पांच अगस्त को धराली में बादल फटने की घटना हुई थी, लेकिन वे तीन दिन पहले ही गंगोत्री चले गए थे। वहां पहले से मगलहिया के करीब दो दर्जन मजदूर राज मिस्त्री का काम कर रहे थे। कुछ कार्य के सिलसिले में वे हर्सिल से गंगोत्री गए थे और इसी वजह से हादसे से बच गए।
सैन्य सहयोग से हुई वापसी
मजदूरों ने बताया कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो गया था। सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से उन्हें गंगोत्री से चुनियाली शहर पहुंचाया। इसके बाद उत्तरकाशी और फिर हरिद्वार होते हुए वे लखनऊ लौट सके। रास्ते में भोजन और पानी की व्यवस्था भी सैनिकों ने ही की।
प्रशासन को जताया आभार
मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचने पर मजदूरों ने परिवार से संपर्क किया और उत्तराखंड सरकार व सेना के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जवानों की मदद से ही उनकी सुरक्षित वापसी संभव हो पाई।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
