

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
बेतालघाट (नैनीताल)। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान गुरुवार को मतदान केंद्र के पास अचानक गोली चलने से अफरातफरी मच गई। फायरिंग की चपेट में आकर एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई। घायल को तत्काल बेतालघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान डालने और माहौल बिगाड़ने की नीयत से यह वारदात की गई है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी। इस फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
