

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
नैनीताल: नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई जब एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधी पक्ष पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस सशस्त्र हमले से मतदान स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। ( betalghat election and firing)
गंभीर रूप से घायल प्रत्याशी समर्थक
हमले में छड़ा खैरना, थाना भवाली निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।
मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना बेतालघाट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो वाहन सीज किए। ( Police arrest 6 in betalghat firing case)
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं –
- दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28), निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
- यश भटनागर उर्फ यशु (19), निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
- वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39), निवासी लखनपुर, रामनगर
- रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28), निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
- प्रकाश भट्ट (28), निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
- पंकज पपोला (29), निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती बरती जाएगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
