

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(यह पांचों जिला पंचायत सदस्य हैं जिनके अपहरण का मामला सुर्खियों में है कहते हैं अपनी मर्जी से घूमने फिरने गए थे इसलिए दिया था जनता ने इन्हें वोट वादे टूट जाते हैं)
(योगेश पांडे) वाह री राजनीति उत्तराखंड को बने 25 साल होने को जा रहे हैं और हम जहां थे अभी भी वहीं है, धरातल पर हां कागजों का कार्य पूर्ण है। सोचिए क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख बनाने को और जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने को हमारे उत्तराखंड में कितने मजे लेते हैं। जिन पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण को लेकर पुलिस थाने कोतवाली का घिराव किया गया पुलिस से अभद्रता की गई वह पांच सदस्य कहते हैं हम घूमने फिरने गए थे। फिर प्रशासन पुलिस को क्यों कोसा जा रहा है। आजकल सोशल मीडियो में इन पांच सदस्यों की वीडियो खूब वायरल हो रही है । हर कोई अपने अपने ढंग से इसे वायरल कर रहा है। वहीं एक ए आई तकनीक से जारी एक वीडियो सामने आया है जिसमें अपहरण करने के तौर तरीकों को बताया गया है। नेताजी बने हुए एक व्यक्ति ने बरसाती पहन कर चार लोगों को पकड़ा है एक युवक के हाथ में पिस्टल है। बगल की एक महिला उन युवकों को बचाने की कोशिश कर रही है और वहीं पांचों सदस्यों की आवाज भी कि हम अपनी मर्जी से घूमने फिरने गए थे। तो सोचिए क्या वहां की जनता ने इन्हें तभी वोट दिया होगा कि यह मजे लुटे और बदनाम उत्तराखंड हो। सोचिए मत अगली बार आप भी टिकट ले लीजिए बाद जीतने के जेब गर्म और घूमने फिरने और रंग रेलियां मुफ्त में। जनता क्या करे उसका तो काम ही सिर्फ वोट देना रह गया इस उम्मीद से की कुछ कार्य होगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
 

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    