

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिपली के पास एक चलती मैक्स वाहन पर अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर गया।वाहन में उस समय छह से सात यात्री सवार थे। हादसा इतना तेज और अचानक था कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पेड़ गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और 108 आपातकालीन सेवा तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सड़क किनारे लगे पेड़ों की नियमित जांच और ट्रिमिंग को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
