

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(सारी मर्यादाओं को लांघ कर लगा रहे हैं लाखन नेगी आरोप)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ मुक्तेश्वर नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर उपजा विवाद अब और भी गहराते जा रहा है।पुलिस कोर्ट पर मामला होने की वजह से चुप है ।भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने बैठक, सभाओं को त्याग इंटरनेट मीडिया को अपना रणक्षेत्र बना लिया है। दोनों पार्टी के लोग खुलकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं ।इन आरोपों के बीच राजनीतिक मर्यादा भी भंग हो रही है।इसमें सबसे ज्यादा जंग भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ लाखन सिंह नेगी के बीच चल रही है। विधायक रामसिंह कैड़ा ने खुले मुंह से कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पति लाखन सिंह नेगी पर अपराधिक चरित्र का बताते हुए न केवल उन्हें समाज के लिए खतरा करार दिया बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया ।लाखन सिंह नेगी ने भी इंटरनेट मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक रामसिंह कैड़ा के क्षेत्र से पांच जिला पंचायत सदस्य कथित तौर पर गायब रहे न तो विधायक ने उनकी खोज खबर की न उनके परिवार से संपर्क किया न ही इंटरनेट मीडिया पर एक शब्द उनके लिए बोला। लाखन सिंह नेगी ने कहा यदि मैं अपराधी तो विधायक भी अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की सूची जनता के सामने रखें। उन्होंने रामसिंह कैड़ा पर व्यक्तिगत रूप से भी आरोप लगाए।ऐसे में रामगढ़ और भीमताल क्षेत्र के समर्थकों के बीच भी जुवानी जंग गरमाने लगी है।दोनों दलों के समर्थक अपना अपना पक्ष इंटरनेट मीडिया पर रख रहे हैं।क्या हो गया राजनीतिक स्तर?
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
