

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(लो नि विभाग के अमीन सुनील डोबरियाल की टीम ने की मकानों की रजिस्ट्री की जांच)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ऊंचापुल स्थित सड़क जो ऊंचापुला से चौपुला चौराहे को जाती है सड़क निर्माण के बाद आधी नाली का निर्माण किया गया । आधी छोड़ छोड़ दिया गया लोगों की परेशानी को देख हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक पेज पर खबर को नाली का निर्माण अधूरा कहीं बनाई कहीं छोड़ा खबर प्रकाशित की गई। माह अगस्त पिछले छः दिनों से 14 अगस्त से लोक निर्माण विभाग के अमीन सुनील डोबरियाल व उनकी टीम द्वारा जलवायु बिहार से जहां तक नाली का अधूरा निर्माण किया गया था मकानों की रजिस्ट्री की जांच की जा रही है। बताया गया कि जल्द ही नाली निर्माण किया जाएगा और स्थानीय निवासियों को गंदगी व बरसात का पानी अंदर आने से मुक्ति मिल जाएगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
