

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(ई रिक्शा में रखे थे दो बैग 645 इंजेक्शन हुए बरामद, नशा लोगों तक पहुंचे इसके पहले ही टास्क फोर्स पुलिस की बड़ी कारवाई)**अब बहेड़ी के शादाब पर टास्क फोर्स व पुलिस की पैनी नज़र**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी आईजी कुमाऊं रिदम अग्रवाल की ओर से गठित स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स (एसओटीएफ) ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ई रिक्शा से इंजेक्शनों को घर ले जा रहे थे। इसके बाद नशे की गिरफ्त में आए युवाओं से संपर्क कर इंजेक्शनों की सप्लाई की जानी थी। नशा युवाओं की नशों में पहुंचे इसके पहले ही टास्क फोर्स व पुलिस ने बड़ी कारवाई कर अपराधी पकड़ लिए।गिरफ्तार युवकों के खिलाफ वनभूलपूरा थाने में एनडीपीसएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।एस ओ टीएफ इंचार्ज दीपा अधिकारी ने वनभूलपूरा पुलिस को साथ लेकर रविवार देर रात गौला बाइपास स्लॉटर हाउस के पास गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इस दौरान ई रिक्शा में आते दो युवकों को टीम ने घेर लिया। पूछताछ पर चालक ने अपना नाम मजहर खान उर्फ सोनू निवासी मोहम्मद चौकी व दूसरे ने अपना नाम कुरैशी निवासी लाइन नंबर 18 वनभूलपूरा बताया। इनके पास दो अलग अलग बैग मिले जिसमें से 645 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। यह दोनों युवक लंबे समय से नशे का कारोबार में जुटे थे। नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को यह इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाते थे। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल गिरीश भट्ट सिपाही रविन्द्र सिंह शामिल थे।आई जी कुमाऊं रिदम अग्रवाल ने बताया कि ड्रग माफिया नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।एसओटीएफ व पुलिस की टीम लगातार कारवाई करेगी। नशे के कारोबार से जुड़े सफेद चेहरों के साथ उनके सहयोगियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
