

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(चुनाव से पहले विवाह को लेकर भी दोनों परिवारों के बीच है विवाद)
(योगेश पांडे)
किच्छा पंचायत चुनाव की रंजिश में दरऊ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद से समूचे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पहले से पारिवारिक रंजिश के चलते दोनों परिवारों के बीच टकराव के मद्देनजर गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में अकरम खान और रेहान खान का परिवार एक दूसरे के विपक्षी को चुनाव लड़वा रहे थे। जिस कारण दोनों परिवारों के बीच तनातनी बढ़ गई थी। बताया जा रहा है कि एक विवाह के चलते पूर्व से भी इन दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था। 13 अगस्त को दोनों परिवारों के बीच विवाद के चलते रेहान खान ने किच्छा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि कोतवाली से लौटते समय अलीम खान ने उसे घेरकर फायरिंग की इस पर पुलिस ने 16 अगस्त को अलीम खान,समी खान और इकराम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली।सोमवार 18 अगस्त को करीब 11 बजे पूर्वाह्न दरऊ में हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अलीम खान को घेरकर गोली मार दी गोली उसके सीने में लगी। अलीम खान को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अलीम ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दरऊ में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चिन्हित कर रही है। इस कार्य में पुलिस की चार टीम लगी हुई है। जल्द ही अपराधी पुलिस के शिंकजे में होंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
