

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(साहब न नालियों की सफाई जलभराव की स्थिति फिर बनी समस्या)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी शहर की आधी आबादी सड़कों में गड्ढों के झटके और स्मार्ट मीटर की मार से परेशान हो गई है। शरीर एक और मार दो एक सड़कों में पड़े गड्ढे दूसरा स्मार्ट मीटर लगने से घर में झटके। बताया गया कि जिस घर में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं वहां पहले की अपेक्षा बिल ज्यादा आ रहा है। अब एक तरफ सड़क के झटके एक जेब पर डांका स्मार्ट मीटर का। **कैसे पड़ी स्मार्ट मीटर की मार हर वर्ग पर **अडानी बंधु के साथ एसडीओ की टीम के साथ मोहम्मद आसिफ नामक (J.E) नंबर मोबाइल 9808060083 है। ऊंचापुल कुसुमखेड़ा पीलीकोठी के निवासियों ने बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तब से बिल पहले दो हजार अब दस हजार आ रहा है।**तो यह है आम आदमी की जेब पर डांका**इधर कुसुमखेड़ा के लोग बरसात में जल भराव से परेशान हैं । नाम न छापने की शर्त पर एक महिला ने बताया कि जलभराव व नाली से आए कूड़े के कारण दिन भर हाथ में झाड़ू रहता है तो और कार्य कैसे करें हम। पार्षद सुनते नहीं नगर निगम सफाई कर्मचारी आते तो हैं पर खानापूर्ति कर जाते हैं।अब आप बताइए शरीर एक और झटके दो एक गड्ढों के और एक स्मार्ट मीटर से जेब पर? तो जिम्मेदारी किसकी?
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
