

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(पेयजल संकट से जूझ रही है आधी से अधिक आबादी)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी काठगोदाम गौला बैराज में सिल्ट आने से पानी का संकट गहराता चला जा रहा है। सिल्ट की सफाई के लिए मंगलवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक का समय रखा गया था। जिस कारण ऊंचापुल कठघरिया बिठौरिया लालडांट मुखानी भगवानपुर प्रेमपुर लोश्यानी में अब तक पानी की सप्लाई नहीं हुई है।
लोग पानी के लिए काफी परेशानी झेल रहे हैं। इनमें ऊंचापुल वार्ड 39 एक वीआईपी क्षेत्र है और विधायक बंशीधर भगत शांत और मिलनसार स्वभाव के हैं। लेकिन इस इलाके में ट्यूबवेल के संयोजन अभी तक पूर्ण रूप से नहीं किए गए।
कहीं तो संयोजन दे दिए गए कहीं लोग इस आश में हैं कि हमें भी भी संयोजन मिल जाता।
लेकिन विगत कुछ दिनों से ट्यूबवेल भी केवल आधा घंटा पानी सप्लाई कर रहा है ऊंचापुल वार्ड 39 में।
तो जनता की परेशानी का जिम्मेदार कौन?
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
