

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
हर खबर पर नज़र प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में अनोखा प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत सभी कांग्रेस विधायक सदन में बिस्तर लेकर पहुंच गए और जमीन पर बैठकर विरोध जताया।विधायकों ने नैनीताल के पुलिस कप्तान के ट्रांसफर की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार आँख मूँदकर बैठी है। विरोध के दौरान कांग्रेस विधायकों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि जनता सड़कों पर असुरक्षित है और सरकार चैन की नींद सो रही है। सदन में बिछे बिस्तरों ने सभी का ध्यान खींचा और सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं कोई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई दो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
