

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
हल्द्वानी। आज सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल के द्वारा हल्द्वानी- लालकुआं एवं हल्द्वानी- रुद्रपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 87 वाहनों के चालान और ट्रैक्टर, पिकअप और ऑटो सहित चार वाहनों को सीज किया।
आज प्रवर्तन दलों द्वारा ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, ईरिक्शा, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहनों की चेकिंग करते हुए रॉन्ग साइड वाहन संचालन, नो पार्किंग, फिटनेस, सीटबेल्ट, रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट, टैक्स, फिटनेस, ओवरस्पीड आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की।
प्रवर्तन कार्रवाई में चंदन ढैला, चंदन सुयाल, अनिल कार्की, प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
