

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( कहा सुमित हृदयेश विधायक हल्द्वानी ने मेरे साथ कुछ हुआ तो सरकार और पुलिस कप्तान होंगे ज़िम्मेदार)
** अब सोचो आप पुलिस विभाग में ट्रांसफर भी होते हैं और कर्मचारी रिटायर्ड भी**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ उत्तराखंड में कब क्या हो जाए कोई भरोसा नहीं पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की कहानी पूरे प्रदेश से लेकर विदेशों में चर्चा में है अब हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का सरकार और पुलिस कप्तान पर आरोप कि मेरा गनर इनके इशारों पर बदला गया मुझे गनर नहीं चाहिए लेकिन मुझे कुछ होता तो जिम्मेदार सरकार उत्तराखंड और पुलिस कप्तान होंगे। शायद विधायक यह भूल गए कि पुलिस विभाग में ट्रांसफर भी होते हैं और कर्मचारी रिटायर्ड भी। पुलिस विभाग ही क्या यह तो हर विभाग में होता है। इसमें पुलिस कप्तान और उत्तराखंड सरकार क्या करे।
यदि कोई कर्मचारी ज्यादा समय एक ही स्थान पर रहता है तो सूचना का अधिकार, उच्च न्यायालय भी है भाई
इनको हटाने के लिए।
अब आप बताइए इसमें पुलिस कप्तान और सरकार की क्या गलती ?
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
