

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( एक साथ भेदे तीन लक्ष्य ड्रोन हमलों पर बनेगा रक्षा कवच)
(योगेश पांडे)
नई दिल्ली / भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने के ठीक साढ़े तीन माह बाद अपने सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट को प्रथम चरण में कम और मध्यम दूरी के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (आईएडीडब्ल्यूएस) का पहला सफल परीक्षण किया।स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जिस एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी उसके तहत यह रक्षा प्रणाली सीमाओं से लेकर शहरों और सामरिक ठिकानों के लिए रक्षा कवच साबित हो सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि भारतीय रक्षा अनुसंधान (डीआरडीओ) ने शनिवार दोपहर 12 बजे ओडिशा के तट पर (आईएडीडब्ल्यूएस) का सफल परीक्षण किया। इस दौरान एक साथ तीन लक्ष्यों को भेदने और ड्रोन हमले में सुरक्षा कवच साबित होने की सफलता प्राप्त हुई। डीआरडीओ ने भी रविवार को एक्स पर इसके सफल परीक्षण के बारे में जानकारी साझा की है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
