

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास लालमणि निवाड की घटना पास ही रखी थी बंदूक)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ रामपुर रोड गन्ना सेंटर से सटे लालमणि निवाड गांव में रविवार दोपहर एक बजे कुंदन सिंह बोरा नामक काश्तकार की गोली लगने से मौत हो गई। वह 64 वर्ष के थे। बुजुर्ग कमरे में अकेले थे बंदूक कनपटी से सटी थी और गोली लगने से सर फटा था। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है लेकिन घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच भी कर रही है। पुलिस कप्तान पी एन मीणा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस संघनता से जांच कर रही है। कुंदन सिंह बोरा पुराने काश्तकार थे। उनका परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ गंगोलीहाट का निवासी है । उनके बगल में उनके भाई का परिवार भी रहता है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
