

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(विधायक सुमित हृदयेश ने लगाया था सरकार और पुलिस कप्तान पर बिना अनुमति के गनर बदलने का आरोप पुलिस ने बताया कि जांच के लिए गनर को बुलाया गया था)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ विधायक हल्द्वानी की सुरक्षा में पुराना गनर फिर से मुस्तैद दिखे। रविवार सुबह गनर विधायक आवास पर पहुंचे। शनिवार को गनर बदलने के मामले में सुमित हृदयेश का अच्छा खासा विवाद हुआ जो मीडिया में सुर्खियों पर नजर आया। विधायक ने सीधे सरकार और पुलिस कप्तान पर आरोप लगाया कि बिना उनकी अनुमति के उनका गनर बदल दिया। जबकि नैनीताल पुलिस का कहना है कि किसी विभागीय जांच के मामले में गनर को बुलाया गया था। उसे वापस भेज दिया गया है। रविवार को वही गनर विधायक आवास में ड्यूटी पर नजर आए।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
