

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(महाविद्यालय के बाहर सड़क पर लगातार जाम ,प्रयोगशाला में कुत्तों का बसेरा कालेज परिसर में कूड़ा)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ एमबीपीजी कालेज प्रदेश का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के साथ एक मॉडल कॉलेज भी है। लगभग पांच एकड़ में फैला कॉलेज परिसर अपनी ही बदहाली पर रो रहा है। कॉलेज में कहीं पेयजल की समस्या है तो कहीं परिसर में कूड़े का ढेर कहीं फर्नीचर टूटा हुआ है तो कॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर कार पार्किंग बाइक पार्किंग व ऑटो वालों का आड़ा तिरछा खड़ा रहना दिन भर जाम का कारण ।
इसके बावजूद कॉलेज परिसर में सबसे बड़ी समस्या आवारा कुत्तों से बनी हुई है। कॉलेज की प्रयोगशाला में आवारा कुत्तों ने अपना बसेरा बना रखा है इन कुत्तों की वजह से विद्यार्थियों में भय बना रहता है। दूसरा यह कुत्ते गंदगी भी कर देते हैं जिससे कमरों में दुर्गंध आती है।
इस तरह की तमाम खामियों के कारण कॉलेज के प्रति छात्रों की रुचि कम हो सकती है। वहीं जिम्मेदार लोगों की कॉलेज के प्रति लापरवाही सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
प्रोफेसर एन एस बनकोटी प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज परिसर में सफाई के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा कक्षों को भी ठीक करवाया जा रहा है। पेयजल समस्या भी हल करने की कोशिश की जाएगी। आवारा कुत्तों और कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम को लिखा जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
