

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(बेस अस्पताल के बाहर ओके होटल के पास बनाया गया है पिंक टॉयलेट)
**निकाय चुनाव के दौरान कुछ पत्रकारों ने हल्द्वानी में टॉयलेट न होने को बनाया था मुद्दा **
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने सोमवार को हल्द्वानी के पहले पिंक टॉयलेट का उद्घाटन कर शुभारंभ कर दिया है। पिंक टॉयलेट का संचालन महिलाएं ही करेंगी इसका जिम्मा महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है। 23.19 लाख रुपए की लागत से बने पिंक टॉयलेट के एक हिस्से में फीडिंग सेंटर भी बनाया गया है। ताकि बाजार गई महिलाओं और बच्चों को असहज स्थिति का सामना न करना पड़े। इसके बाद महापौर गजराज ने निगम अधिकारियों से शहर में व्यस्तम स्थानों पर जगह तलाशने को कहा ताकि अधिक से अधिक सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जा सके।
निकाय चुनाव के दौरान कुछ मीडिया कर्मियों ने सुलभ शौचालयों का मुद्दा बाजार आई महिलाओं की परेशानी का मुद्दा उठाया था।
बेस अस्पताल के बाहर ओके होटल के पास सुलभ शौचालय था जिसकी स्थिति बद से बदहाल हो चुकी थी सड़क चौड़ीकरण के दौरान इसका एक हिस्सा टूट भी गया था। ऐसे में नगर निगम ने इसे ध्वस्त कर पिंक टॉयलेट का कार्य शुरू करवाया और सोमवार को शुभारंभ ।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह पार्षद प्रेम बेलवाल, पार्षद रोहित व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
