

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(गड्ढों से स्थानीय ही नहीं पर्यटक भी हैं परेशान)**रानीबाग, बरेली रोड,नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड कुसुमखेड़ा चौराहा यह सड़के रो रही हैं)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ मानसूनी बारिश ने भ्रष्टाचार और अधिकारियों के कमीशन की बातें इन सड़कों ने खोल कर रख दी। कुछ माह पूर्व बनी सड़कों पर गड्ढे मुंह खोल कर इन भ्रष्ट अधिकारियों की सारी कमीशन खोरी और कार्य के प्रति लापरवाही बयां कर दी साहब। लोगों को उम्मीद थी कि बरसात थमने के बाद व पंचायत चुनाव के बाद सड़कों की स्थिति सुधरेगी लेकिन इन गड्ढों की किसी ने अभी तक सुध नहीं ली। इन सड़कों का हाल कुसुमखेड़ा चौराहे पर गड्ढे, काठगोदाम रानीबाग के बीच गड्ढे जाम का कारण, रामपुर रोड पड़ हुए गड्ढे, बरेली रोड पर हुए गड्ढे कालाढूंगी रोड के गड्ढे, नैनीताल रोड पर गड्ढे अपनी स्थिति बयान कर रहे हैं और स्थानीय निवासी के साथ पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
