

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(वन दरोगा ने दो नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर)
(योगेश पांडे)
कालाढूंगी/ बेलपडाव रेंज की बैत खेड़ी चौकी में वन कर्मियों से अभद्रता धक्का मुक्की का मामला सामने आया है।
वन दरोगा ने दो नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बेलपडाव रेंजर विजेंद्र अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 11.30 बजे वन दरोगा विनोद गोस्वामी वन आरक्षी सुखदेव सिंह व नीरज कुमार चौकी पर बैठे हुए थे।तभी सतनाम सिंह और पिंदा सिंह सहित पांच लोग वहां आ गए। इन लोगों ने बताया कि जंगल में पेड़ काटे जा रहे हैं। उन्होंने गलत सूचना देकर वन कर्मियों को भ्रमित करना चाहा। वन कर्मियों ने जब आसपास की चौकियों से फोर्स बुलाने की कोशिश की तो इन लोगों ने गाली गलौच करते हुए वन कर्मियों से धक्का मुक्की की और फरार हो गए।
तराई पश्चिमी विभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि वन दरोगा ने बेलपडाव चौकी में तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
