

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अज्ञात शवों का मामला)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी 26 जुलाई को मुखानी थानांतर्गत भाखड़ा पुल के नीचे एक युवती का शव मिला था। लेकिन शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी। युवती के सीने पर अजीम लिखा था। एक हाथ पर ए और दिल के आकर का टैटू बना था। शुरू में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन सिर और चेहरे पर चोटों के निशान से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। आज इस बात को एक माह से अधिक समय हो गया पर इस युवती की पहचान नहीं हो पा रही है।
तीन दिन पहले हल्दुचौड़ के जयपुर बीसा जंगल में एक युवक का सड़ागला शव मिला था इसे पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया था। लेकिन शव के सड़गल जाने से इसकी भी पहचान नहीं हो पाई।
कल शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म करा बिसरा सुरक्षित रख शव की अंत्येष्टि कर दी।
पुलिस कप्तान पी एन मीणा ने बताया कि अज्ञात शवों की पहचान के लिए पोस्टर बैनर छपवाए जाते हैं। आसपास के थानों से गुमशुदगी की जानकारी ली जाती है। अधिकतर अज्ञात शवों की शिनाख्त पुलिस कर चुकी है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
