

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(जाम की समस्या तो पहले से ही अब सड़कों पर पड़े गड्ढे सुरक्षा के लिए खतरा ऊपर से मक्का की दुकानों का आतंक)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ काठगोदाम नैनीताल हाइवे इन दिनों गड्ढों ही गड्ढों से भरा पड़ा है। रानीबाग में करीब दो सौ मीटर उखड़ चुकी रोड के गड्ढे अब वाहन चलाने के काबिल नहीं रहे कभी भी दुर्घटना में किसी की भी जान जा सकती है।
एक जाम की समस्या से पर्यटक व स्थानीय लोग पहले से ही परेशान थे अब सड़कों के गड्ढे जान की आफत बन गए। इन सबके बीच सड़क किनारे बैठे मक्का की दुकान वाले भी जाम व दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं।
एनएच के ई ई आशुतोष ने बताया कि हाइवे के गड्ढों को भरने के लिए पेंच वर्क कराया जाना है।
मगर कब प्रश्न चिन्ह बना है
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
