

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे )
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने, वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा जगदीप नेगी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा आज 07.09.2025 को फ़ौ0 वाद संख्या 4020/2022 धारा 504/506 आईपीसी बनाम से संबंधित लंबे समय से फरार वारंटी भूपेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सूपी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट के अनुपालन में प्रभावी सुरागरसी–पताराशी करते हुए उत्सव ग्राउंड नई दिल्ली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया है।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ0नि0 मनीषा सिंह
2. कानि0742 सीपी मोहम्मद असलम
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
