

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(मतानांतरण गिरोह का सरगना छागूंर यूपी सहित कई राज्यों में चला रहा था गिरोह ए टी एस की गिरफ्त में )
(योगेश पांडे )उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मतानांतरण गिरोह संचालित करने वाला जलालुद्दीन उर्फ़ छागूंर सन 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था। इसके लिए उसका गिरोह 2015 से हिन्दू युवक और युवतियों को मुसलमान बना रहे थे।इस कार्य के लिए कई मुस्लिम राष्ट्र उसे अलग अलग माध्यम से पांच सौ करोड़ दे चुके हैं। छागूंर ने अपने गिरोह में एक हजार से ज्यादा युवकों को वेतन में भर्ती कर रखा था। मतानांतरण कराने के एवज में छागूंर उन्हें पचास हजार से एक लाख रूपये तक देता था।ए टी एस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए छागूंर के बेटे महबूब व सह योगी नवीन उर्फ़ जमालूद्दीन के विरुद्ध दो सप्ताह पहले ही अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।गिरफ्तार किए गए छागूंर नीतू उर्फ़ नसरीन तथा अन्य आरोपितों के विरुद्ध जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी चल रही है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
