

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
रामनगर/ गोजानी गाँव में साँप के काटने से नौ वर्ष के बालक की मौत का मामला सामने आया हैं। सूत्रों के अनुसार अनस पुत्र अफजल खान शनिवार की शाम को नहा कर अलमारी से अपने कपडे निकालने को तख्त के ऊपर चढ़ा अचनाक उसका पैर तख्त के नीचे रखे जूते के डिब्बे में पड़ गया। जूते के डिब्बे में छिपे साँप ने उसके दाएँ पैर में तीन जगह काट लिया। उस वक़्त उसके पिता अपनी दुकान पर थे और माता पड़ोस के घर में गई थी। अनस रोता हुआ अपनी माँ के पास गया और पैर से खून निकलने व बदन में जलन होने की बात कहने लगा। प्राथमिकी उपचार केंद्र ले जाने पर चिकत्साकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया परिजन उसे लेकर बाजपुर अस्पताल में लाए लेकिन यहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिवार का रो रोकर बुरा हाल हैं। चर्चा पुरे रामनगर में हैं कि घर में छिपा साँप कितना घातक हो सकता है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
