

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(ई – कामर्स साइट से मंगाया था सूट वापस करने के लिए गूगल में नंबर किया सर्च स्क्रीन भेजते ही डेढ़ लाख रूपये साफ )
साइबर ठगी का शिकार अधिकांश पड़े लिखें लोग बन रहे हैं**(योगेश पांडे)व्हाट्स एप काल के माध्यम से स्क्रीन शेयर कर खाते से रूपये निकलने का दूसरा मामला सामने आया हैं। लोंगो को अपने जाल में फंसाने के लिए साइबर ठग नीत नए हठकंडे अपना रहे हैं। सरकार की ओर से लगातार मोबाइल, टेलीविजन, सोशल मिडिया के माध्यम से साइबर ठगों से सावधान रहने का संदेश प्रसारित होता है। बावजूद इसके लोग इन साइबर ठगो के जाल में आसानी से फंस जाते हैं। अधिकांश मामलों में पड़े लिखें लोग ही इनके शिकार बनते हुए देखे गए हैं। पंचायत घर बेरीपोखरा निवासी प्रेमा भट्ट को भी साइबर ठगो ने अपने जाल में फंसा डेढ़ लाख रूपये का चुना लगा दिया। प्रेमा भट्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने ई- कामर्स साइट से सूट ऑर्डर किया था पसंद न आने पर उसने उस साइट का वापस करने हेतु गूगल में नंबर सर्च किया जो नंबर आया उसमे काल करते ही उन्हें व्हाट्स एप काल आनी शुरू हो गई। एक साइबर ठग ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बन उनका भरोसा जीत लिया।फिर जैसा जैसा वह कहते गया प्रेमा करने लगी ठग ने प्रेमा से स्क्रीन शेयर करने को कहा। फिर उसने मोबाइल पर पांच अक्षर लिखने को कहा लिखते ही धनराशि उसके खाते से निकल गई। इस तरह साइबर ठग ने पहले उनसे 80,775 रूपये दूसरी बार में 19000 रूपये तीसरी बार में 25000 रूपये कुल चार ट्रांजेक्शन में एक लाख उनपचास हजार सात सौ पिछत्तर रूपये ठग लिए। उन्होंने इस साइबर ठगी की शिकायत 1930 पर फोन पर दी। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई हैं। साइबर ठगी से बचने का एक उपाय है एहतियात बरतना और सावधान रहना।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
