

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(छात्रों को पुलिस ने पहुँचाया सकुशल स्कुल )
***तिकोनिया में चेकिंग टीम के प्रभारी इंटरसेफ्टर आंनद प्रकाश गुप्ता ने की कारवाई वाहन सीज चालक पुलिस के पास**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ सोमवार को परिवहन विभाग की बड़ी कारवाई के बाद एक प्रश्न स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर बन गया है। स्कूलों की मोटी मोटी फीस और डोनेशन देने के बाद भी आपके बच्चे सुरक्षित हैं।
सोमवार को परिवहन विभाग की अलग अलग टीम हल्द्वानी से उधम सिंह नगर तक चेकिंग में जुटी रही।
रुद्रपुर इंटरसेफ्टर आनंद प्रकाश गुप्ता के अनुसार तिकोनिया में चेकिंग के दौरान केंद्रीय विद्यालय से जुड़ी बस को रोका गया बस में तीस विद्यार्थी सवार थे। लेकिन चालक असहज दिखा शक होने पर ज़ब एलकोमीटर से चैक किया तो वह शराब पिए निकला। इसके बाद प्रभारी गुप्ता ने पुलिस द्दारा बच्चों को सकुशल स्कुल पहुँचवाया और बस को आरटीओ परिसर में ख़डी कर सीज कर दिया।
चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
इसके बाद काठगोदाम में चेकिंग के दौरान सिलेंडर से भरे पिकअप वाहन को रोकने पर उसका चालक नशे में धुत मिला पिकअप को सीज कर चालक को काठगोदाम थाने पहुंचा दिया।
परिवहन विभाग की इस बड़ी कारवाई में आठ वाहनो को सीज कर 25 वाहनो का चालान काटा गया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
