

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(इंटरनेट मिडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा प्रदर्शनकारी घुसे संसद परिसर में )
**उपद्रव के बाद गृह मंत्री का इस्तीफा, कई शहरों में कर्फ्यू, काठमांडू में सेना तैनात, भारत में एस एस बी अलर्ट **
(योगेश पांडे )
काठमांडू / अब नेपाल में भी युवा बगावत पर उतर आए हैं इसके पहले श्री लंका बांगलदेश में युवाओं का उग्र प्रदर्शन हुआ। इंटरनेर मिडिया पर प्रतिबंध लगाने और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-ज़ी के बैनर तले हजारों युवाओं ने राजधानी काठमांडू और विभिन्न शहरों में हिंसक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों में सैकड़ो छात्र स्कुल कॉलेज की यूनिफ्राम में नजर आए। हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की जवाबी कारवाई में 12 स्कूली छात्रों सहित 19 लोंगो की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 350 से अधिक घायल बताएं जा रहे हैं।
काठमांडू में कर्फ्यू के साथ सेना तैनात कर दी गई है। साथ ही अन्य शहरों में भी कर्फ्यू लगा दिया है।
प्रधानमंत्री के पी शर्मा ने आपात बैठक बुला स्थति की समीक्षा की बैठक में नेपाल की गठबंधन सरकार में गृह मंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के नेता रमेश लेखक ने घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बैठक में पंद्रह दिन के अंदर जांच कमेटी रिपोर्ट सौपेगी का निर्णय व इंटरनेट मिडिया पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।
नेपाल में उपद्रव के बाद भारत की सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी बड़ा दी है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
