

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
रूस के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि कैंसर वैक्सीन(cancer vaccine) का बनाया टीका अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। इसकी घोषणा रूस की संघीय मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने की है। mRNA आधारित वैक्सीन को प्रीक्लिनिकल परीक्षणों में सफलता मिली है। ऐसे में अब रूसी एंटरोमिक्स कैंसर वैक्सीन अब इस्तेमाल की जा सकती है।बताते चलें कि रूसी वैक्सीन ट्यूमर के साइज को कम करती है। साथ ही उनके विकास को भी स्लो करती है। स्कोर्तसोवार ने बताया कि ट्यूमर को सिकोड़ने और उनकी वृद्धि को स्लो करने में वैक्सीन ने काफी अच्छे रिजल्ट दिखाए हैं। ये 60 से 80% तक है।टेस्ट में इसे बार-बार उपयोग करने पर भी सुरक्षित पाया गया। यानी की ये कैंसर वैक्सीन पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए सेफ है और तैयार भी। हर रोगी के लिए वैक्सीन को उनके व्यक्तिगत RNA के अनुसार अनुकूल किया जा सकता है।ये रिसर्च कई वर्षों तक चला। जिसमें बीते तीन साल प्रीक्लिनिकल स्टडी के लिए थे। स्कोर्तसोवा ने कहा, “टीका अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। हम आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।”स्टडी में पाया गया कि इस वैक्सीन के कारण जिवित रहने की दर में वृद्धि हुई है। इसी साल गर्मियों में एफएमबीए द्वारा वैक्सीन की मंजूरी के लिए स्वास्थय मंत्रालय के सामने आवेदन किया गया था।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
