

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता के साथ हर संभव मदद मुहैया कराने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत स्कूल-कॉलेजों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों, महिला एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एसपी क्राइम/यातायात डॉ0 जगदीश चंद्र एवं एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के मध्य जाकर लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कोतवाली बनभूलपुरा- प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को नशे व साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी देते हुए किसी भी मदद के लिए पुलिस से संपर्क करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
थाना काठगोदाम- थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को बताया कि अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण या ओटीपी साझा न करें। साथ ही किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करने हेतु प्रेरित किया गया।
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लेटीबुंगा की छात्राओं व स्टाफ को नशे से होने वाले नुकसान, यातायात नियम, महिला व साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।
विजय नेगी थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र और छात्राओं को” ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” अभियान के तहत जागरूक किया गया। नशे से दूर रहने, नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया तथा इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम इसने बचने के तरीके, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सुरक्षा का ध्यान रखने के बारे में बताया गया। डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया तथा इनसे बचने के उपाय बताए गए। साथ ही थाना क्षेत्रांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की कुशलता पूछी गई। और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरके बारे में जागरूक किया गया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
