

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










मिडिया और विपक्ष नेपाल आंदोलन को अमेरिका और अंतंरष्ट्रीय एजेंसियो से धन मिलने का लगा रहे हैं आरोप)
(योगेश पांडे )
काठमांडू / नेपाल के जेन- ज़ी आंदोलन ने पूरे नेपाल को ध्वस्त व देश की राजनीति को अस्थिर कर दिया है। राजधानी से लेकर शहर गाँवों के युवक सड़कों पर उतर आये हैं।
जिनके निशाने पर सिर्फ नेता हैं इन युवाओं को किसी राजनितिक दल से मतलब नहीं है। काठमांडो के मेयर बालेन्द्र शाह और सूदन गुरंग का नाम इस आंदोलन के महानायक के रूप में उभर कर आ रहा है। अनेकों छात्र संगठन बालेन्द्र शाह को नेपाल का अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
सवाल यह उठ रहा हैं कि इस उग्र आंदोलन के पीछे किसी बड़ी अमेरिका जैसी ताकतों का हाथ तो नहीं है। या इतना ज्यादा घरेलू असंतोष था कि सभी युवा सड़को पर उतर आये हैं।
मिडिया के अनुसार नेपाल आंदोलन के बहाने सम्पूर्ण दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन का खेल तो नहीं खेला जा रहा है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
