

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(सन 2022 भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था मार्ग 36करोड़ की डीपीआर भी तैयार फ़ाइल में दफन)
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी काठगोदाम के बीच से यह मार्ग हैडाखान को जाता हैं। लगभग तीन सौ मीटर सड़क का हिस्सा पिछले तीन साल से खस्ताहाल हैं आलम यह है यहाँ से गुजरते हुए जान दुर्घटना के कारण खतरा बना रहता है।
तीन साल में कई सड़क के निर्माण और सुरक्षा के प्रस्ताव तैयार होने के साथ अधिकारियों और नेताओं ने खूब दौरे किए लेकिन फाइलों में दफन हो गए।
इस मार्ग में हैडाखान से लेकर चम्पावत रीठासाहिब के वाहन गुजरते हैं।
लोनिवि विभाग अब कह रहा हैं आ आई टी रुड़की के सुझावों को शामिल कर शासन को संसोधित प्रस्ताव भेजा जायेगा।
लेकिन कभी भी इस मार्ग में बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। इसका एक कारण यह भी हैं कि अक्सर नसेड़ी व अय्याश टाइप के युवक युवतियाँ भी दिखती हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
