

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(राहत पुनरवास पुननिर्माण होगा इस मद से मृतकों के स्वजनों को दो लाख और घायलों पचास हजार रूपये देने की भी घोषणा)
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड/ उत्तरकाशी जिले के धराली और चमोली जिले के इलाकों में जहाँ जहाँ आपदा आई और गहरे ज़ख्म दे गई उन जख्मों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारह सौ करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज देकर मलहम लगाया.।
उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। इस बारह सौ करोड़ रूपये से राहत पूनरवास व पु ननिर्माण होगा।
जौलीग्राँट पहुंचे प्रधानमंत्री खराब मौसम के कारण आपदा क्षेत्रों का हवाई दौरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात कर उनके हाल को जाना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- उत्तराखंड के बाढ़ और भूस्खलन को लेकर समीक्षा की। इससे हुए राज्य के नुकसान को देखकर मुझे अत्यंत पीड़ा हुई। हम प्रत्येक प्रभावित के साथ मजबूती से खड़े हैं और हर समझ संभव सहायता के लिए प्रतिबद्द हैं। जिन परिवारों ने अपने स्वजनों को खोया है उनके लिए मेरी गहरी संवेदना मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
